आंवले का वृक्ष घर में लगाना वास्तु की दृष्टि से शुभ
माना जाता है। पूर्व की दिशा में बड़े वृक्षों को नहीं
लगाना चाहिए परन्तु आंवले को इस दिशा में लगाने से
सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है। इस वृक्ष को घर की
उत्तर दिशा में भी लगाया जा सकता है। जिन बच्चों का
पढ़ाई में मन नहीं लगता है या फिर स्मरण शक्ति
कमजोर है, उनकी पढ़ने वाली पुस्तकों में आंवले व
इमली की हरी पत्तियों को पीले कपड़े में बांधकर रख दें।
No comments:
Post a Comment